जैसलमेर। जैसलमेर में आगामी 4 से 6 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र, जोधपुर और श्रीकृष्णा ज्योतिष शोध संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होगा। सम्मेलन में देश-विदेश के विख्यात ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे और ज्योतिष विज्ञान के विविध पक्षों पर मंथन करेंगे।
कार्यक्रम से जुड़े स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सम्मेलन का आयोजन जैन उत्कर्ष भवन, जैसलमेर में किया जाएगा। इस दौरान सम्मेलन का आधिकारिक पोस्टर भी जारी किया गया।
सम्मेलन में वैदिक ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्र, टैरो कार्ड रीडिंग, वास्तु शास्त्र, प्रश्न कुंडली, अंक ज्योतिष आदि विषयों पर व्याख्यान और शोध प्रस्तुतियां दी जाएंगी।विद्वान आपस में सूत्रों का आदान-प्रदान करेंगे और नवाचार पर विचार रखेंगे।कार्यक्रम में ज्योतिष, वास्तु और आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान देने वाले विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन में प्रश्नोत्तर सत्र, विचार गोष्ठियां और शोध-प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी।
राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि देशभर के विद्वानों के साथ ही विदेशों से भी विशेषज्ञ सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य न केवल ज्योतिष और अध्यात्म का प्रचार-प्रसार करना है, बल्कि इसे आधुनिक समय में शोध और नवाचार के नए आयामों से जोड़ना भी है।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की परिस्थितियों और भारत के मौजूदा हालात पर भी चर्चा होगी। इस मौके पर पंडित एसके जोशी, पंडित भरत लाल शास्त्री, डॉ. मोनिका आर. करल, पंडित अजय व्यास सहित कई विद्वान मौजूद रहे।