Wednesday, 10 September 2025

फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, किराये की गाड़ी पर लगाई नकली बत्ती,आरोपी लंबे समय से वर्दी पहनकर झाड़ रहा था रौब


फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, किराये की गाड़ी पर लगाई नकली बत्ती,आरोपी लंबे समय से वर्दी पहनकर झाड़ रहा था रौब

जयपुर। जयपुर शहर में पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को डराने और अवैध वसूली करने वाले एक शख्स को जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चन्द्रप्रकाश सोनी (42) पुत्र ताराचन्द सोनी निवासी इन्द्रा कॉलोनी, लकड़ो की ढाणी, नायला रोड, थाना जयसिंहपुरा खोर के रूप में हुई है।

थानाधिकारी एसआई रेखा चौधरी और उनकी टीम ने आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह किराये की गाड़ी पर नकली पुलिस की बत्ती लगाकर इलाके में घूम रहा था।

डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के आदेश पर शहर में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अवैध वसूली और रौब झाड़ने वालों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस पूछताछ में चन्द्रप्रकाश सोनी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से फर्जी वर्दी पहनकर इलाके में घूमता था। किराये की गाड़ी पर नकली पुलिस की बत्ती लगाकर खुद को सीआईडी का डिप्टी बताता था। इससे लोग प्रभावित होकर उसे गंभीरता से लेते थे। वर्दी और बत्ती का रौब दिखाकर वह न केवल इलाके में धौंस जमाता बल्कि पैसा भी ऐंठता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts