Wednesday, 10 September 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई 160 नई बसों को हरी झंडी, जयपुर से कैंचीधाम के लिए सुपर लग्जरी सेवा शुरू


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई 160 नई बसों को हरी झंडी, जयपुर से कैंचीधाम के लिए सुपर लग्जरी सेवा शुरू

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को अमर जवान ज्योति से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ उन्होंने जयपुर से उत्तराखंड के काठगोदाम (कैंचीधाम) के लिए सुपर लग्जरी बस सेवा की भी शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक यातायात सुविधा का विस्तार प्रदेश को प्रगति के पथ पर निरंतर आगे ले जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा की पहुंच सुनिश्चित करना है। नई बसों के संचालन से यातायात के बढ़ते दबाव को संभालने में आसानी होगी और यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जयपुर से काठगोदाम (कैंचीधाम) के लिए बस सेवा शुरू होने से बाबा नीम करौली धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत होगी। इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य सरकार पहले ही अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता और कैलादेवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवाएं शुरू कर चुकी है।

राजस्थान बजट घोषणा के अनुरूप सार्वजनिक परिवहन में सस्ती, सुरक्षित और आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खरीदी गई इन बसों को प्रदेश के 12 विभिन्न डिपो में वितरित किया गया है। इनमें वैशाली नगर, विद्याधर नगर, शाहपुरा, जयपुर, हिण्डौन, दौसा, अजमेर, अजयमेरू, कोटपूतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और भीलवाड़ा शामिल हैं।

बसों को शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजन कर देखा और उनमें उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, परिवहन विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी, और RSRTC के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts