Sunday, 05 October 2025

प्रसूति वार्ड में महिला से पैसे लेने पर डॉक्टर एपीओ, विधायक के निरीक्षण में हुआ खुलासा


प्रसूति वार्ड में महिला से पैसे लेने पर डॉक्टर एपीओ, विधायक के निरीक्षण में हुआ खुलासा

झालावाड़ जिले के डग उप जिला चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें मरीज से डिलीवरी के बदले पैसे लेने के आरोप स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पन्नालाल शर्मा पर सिद्ध हुए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें झालावाड़ एपीओ (Awaiting Posting Orders) कर दिया गया है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने 26 जुलाई की रात औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी चार्ट व उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उसी दौरान मरीज जनस बाई की ओर से शिकायत सामने आई कि उसे पीएससी गंगधार से डिलीवरी के लिए डग अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में एक दाई माँ ने ₹10,000 की मांग की, यह कहते हुए कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो मरीज को झालावाड़ रेफर कर दिया जाएगा। परिवार ने डर के मारे पैसे की व्यवस्था कर डिलीवरी करवाई।

शिकायत में यह भी बताया गया कि पैसे डॉक्टर के लिए मांगे गए थे। अस्पताल की सफाई व्यवस्था और अन्य अनियमितताएं भी खुलकर सामने आईं। विधायक ने तुरंत सीएमएचओ डॉ. साजिद खान को अवगत कराया, जिनके आदेश पर डॉ. पन्नालाल शर्मा को एपीओ कर दिया गया।

डॉ. शर्मा पर पहले भी प्रसूति वार्ड में पैसे लेने और लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में एक मामले में डॉक्टर और कंपाउंडर की लापरवाही के कारण नवजात की मौत भी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

विधायक कालूराम मेघवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, "अस्पताल में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मरीजों के साथ अन्याय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।"

    Previous
    Next

    Related Posts