Saturday, 02 August 2025

भारत सरकार का बड़ा एक्शन: 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन, अश्लील कंटेंट पर कसा शिकंजा


भारत सरकार का बड़ा एक्शन: 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन, अश्लील कंटेंट पर कसा शिकंजा

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने देशभर में 25 ओटीटी (OTT) ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रतिबंधित करने का बड़ा कदम उठाया है। यह कार्रवाई इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, आपत्तिजनक और महिलाओं के अशोभनीय चित्रण वाली सामग्री के अनियंत्रित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से की गई है।

सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि वे इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स तक पब्लिक एक्सेस तुरंत बंद करें। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ये प्लेटफॉर्म्स भारतीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन कर रहे थे।

इस कार्रवाई का कानूनी आधार निम्न कानूनों को बनाया गया:

  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 और 67A

  • भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294

  • महिलाओं के अशोभनीय चित्रण (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4

मंत्रालय ने कहा कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कंटेंट न केवल नैतिक मूल्यों को आहत कर रहा था, बल्कि यह महिलाओं की गरिमा और सामाजिक मर्यादा के विरुद्ध भी था।

प्रतिबंधित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स की सूची इस प्रकार है:

  • ULLU

  • ALTT

  • Big Shots App

  • Jalva App

  • Wow Entertainment

  • Look Entertainment

  • Hitprime

  • Feneo

  • ShowX

  • Sol Talkies

  • Kangan App

  • Bull App

  • Adda TV

  • HotX VIP

  • Desiflix

  • Boomex

  • Navarasa Lite

  • Gulab App

  • Fugi

  • Mojflix

  • Hulchul App

  • MoodX

  • NeonX VIP

  • Triflicks

    Previous
    Next

    Related Posts