Sunday, 20 July 2025

राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के आर श्रीराम रविवार रात 10:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे


राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के आर श्रीराम रविवार रात 10:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के आर श्रीराम रविवार 21 जुलाई की रात 10:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे चेन्नई से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (अनुसूचित समयानुसार रात 10:35 बजे) से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा और स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

गौरतलब है कि 21 जुलाई को ही शाम 4 बजे राजभवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है, जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे।

मुख्य न्यायाधीश के आर श्रीराम के जयपुर आगमन के साथ ही राजस्थान उच्च न्यायपालिका में एक नई पारी का शुभारंभ होगा। न्यायिक समुदाय में उनके स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है।

Previous
Next

Related Posts