Sunday, 20 July 2025

नवलगढ़-जयपुर की खूबसूरती का कार्तिक आर्यन ले रहे लुत्फ, 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग में व्यस्त


नवलगढ़-जयपुर की खूबसूरती का कार्तिक आर्यन ले रहे लुत्फ, 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग में व्यस्त

जयपुर। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों राजस्थान की खूबसूरती, हरियाली और बारिश से भरपूर मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की पहली शूटिंग शेड्यूल नवलगढ़ (झुंझुनूं) में पूरा हुआ और अब अगला शेड्यूल जयपुर में शुरू हो रहा है।

कार्तिक आर्यन 19 जुलाई को खुद कार ड्राइव करते हुए नवलगढ़ से जयपुर पहुंचे। उन्होंने सफर के दौरान का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें राजस्थान के हरे-भरे नज़ारों, हल्की बारिश और खुली सड़कों की झलक दिखाई गई है। इस यात्रा के दौरान कार्तिक ने फैंस के साथ अपने निजी अनुभव भी साझा किए और बताया कि उन्हें राजस्थान का मौसम बेहद भा गया।

जयपुर पहुंचने पर कार्तिक रामबाग पैलेस होटल में ठहरे हैं, जहां फिल्म के निर्माता करण जौहर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। करण जौहर भी इस शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं।

इससे पहले नवलगढ़ में शूटिंग के दौरान भी कार्तिक ने कई वीडियो साझा किए थे। एक वीडियो में वे हेरिटेज होटल की छत पर एक्सरसाइज करते दिखे, जबकि एक अन्य में जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग की झलक और बॉन्डिंग साझा की गई थी। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग के जरिए राजस्थान एक बार फिर बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। फैंस को अब इस रोमांटिक फिल्म और कार्तिक-करण की जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं।

Previous
Next

Related Posts