जयपुर। जयपुर के कोटखावदा थाना क्षेत्र से लुटेरी दुल्हन के ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 42 वर्षीय दूल्हे ने थाने में FIR दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि शादी के 13 दिन बाद उसकी पत्नी लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर घर से फरार हो गई।
थाना अधिकारी भरत लाल ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसका परिचित रामजीलाल उससे मिलने आया और दिल्ली में जाट समाज की एक गरीब लड़की प्रीति (बदला हुआ नाम) से शादी कराने का प्रस्ताव दिया। इसके बदले में 3.60 लाख रुपए की मांग की गई। दो महिलाओं के साथ लड़की को दिखाया गया, पसंद आने के बाद रुपए दे दिए गए और शादी की तारीख तय हो गई।
5 जुलाई को परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई, जिसमें सहमति विवाह पत्र भी भरा गया। प्रीति करीब 13 दिन तक ससुराल में रही, लेकिन 18 जुलाई की सुबह अचानक उसके माता-पिता, एक महिला और दो पुरुषों के साथ घर पहुंची। इनमें से दो ने खुद को NGO कर्मी बताया और घर में हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे के बीच, घर की अलमारी से 63 हजार रुपए और सोने के गहने निकालकर प्रीति ने अपने माता-पिता को सौंप दिए। इसके बाद वह सभी लोगों के साथ बिना कुछ कहे चली गई। बाद में पीड़ित से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसों की और मांग की गई।
घटना के बाद पीड़ित दूल्हे को धोखे का अहसास हुआ, और उसने कोटखावदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह मामला लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़ा हो सकता है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।