जयपुर। जयपुर के एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। चित्रकूट थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला महिला सुरक्षा और उच्च शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा 16 जुलाई की शाम कॉलेज में पढ़ाई से जुड़ी एक शंका को स्पष्ट करने के लिए प्रोफेसर के पास गई थी। इसी दौरान प्रोफेसर ने छात्रा को अकेला पाकर कथित रूप से अनुचित व्यवहार किया और विरोध करने पर उसे डराया और धमकाया। छात्रा किसी तरह वहां से बाहर निकली और परिवार को जानकारी दी।
इसके बाद पीड़िता ने चित्रकूट नगर थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। SHO अंतिम शर्मा ने पुष्टि की कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और विधानिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल कॉलेज में कार्यरत है, लेकिन जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से शहर में महिला सुरक्षा को लेकर फिर बहस छिड़ गई है, खासतौर पर शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में। सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन से जवाबदेही तय करने और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और प्रोफेसर से जल्द पूछताछ की जाएगी। वहीं कॉलेज प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।