जयपुर। वार्ड 63 के पीताम्बर नगर विकास समिति द्वारा शनिवार को गलता जी से कॉलोनी मंदिर तक तीसरी पैदल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। सावन माह में आयोजित इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों शिवभक्तों ने भाग लिया, और क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला।
विशेष बात यह रही कि पार्षद पीयूष किराडू द्वारा यात्रा में भाग ले रहे कांवड़ियों का स्वागत औषधीय पौधे—आम, आंवला और जामुन—भेंट कर किया गया। उन्होंने कहा कि यह पौधे ना केवल पर्यावरण हित में हैं, बल्कि आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी जीवनदायिनी हैं, और शिवभक्तों को यह भेंट देना एक संस्कारिक परंपरा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रति भी आभार जताया, जिनके प्रयासों से वार्ड में सीवरेज लाइन और सरकारी अस्पताल योजना पास हुई है। स्थानीय जनता ने इसे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के बाद भजन और प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें पूजा शर्मा, राजेश कुमावत, राजेश खुवाल, राजू अग्रवाल, गौरव सैनी, विजय सांखला सहित सैकड़ों श्रद्धालु और शिवभक्त मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने आस्था, सेवा और पर्यावरण संरक्षण के त्रिवेणी संगम का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजन के सफल संचालन में समिति सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने विशेष सहयोग किया।