हरियाणा के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। यह तस्वीर इंग्लैंड में खेले गए प्रतिष्ठित विंबलडन ग्रैंड स्लैम फाइनल की है, जहां दोनों साथ में मैच देखने पहुंचे थे। करीब 5 दिन पहले नीरज ने केवल अपनी अकेली तस्वीर साझा की थी, लेकिन अब उन्होंने हिमानी के साथ ली गई फ्रंट फेस फोटो पोस्ट की है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
नीरज द्वारा शेयर की गई इस फोटो को महज 13 घंटों में 2.61 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं 500 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए और 1100 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया है। यह पहली बार है जब नीरज ने पत्नी के साथ इतनी स्पष्टता और खुलेपन से सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है।
नीरज चोपड़ा ने इसी साल 16 जनवरी को सोलन (हिमाचल प्रदेश) के एक रिजॉर्ट में टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की थी। शादी बेहद निजी समारोह में संपन्न हुई थी और तब से ही उनके फैन्स इस जोड़ी की झलक का इंतजार कर रहे थे।
नीरज और हिमानी की जोड़ी अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है, और फैंस उन्हें “पावर कपल” कहकर संबोधित कर रहे हैं। तस्वीर में दोनों बेहद स्टाइलिश और खुश नजर आ रहे हैं, और नीरज के फैंस के लिए यह पल बेहद खास बन गया है।