Saturday, 19 July 2025

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल शर्मा सरकार ने बदले 12 IAS, 91 IPS और 142 RAS अधिकारी


राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल शर्मा सरकार ने बदले 12 IAS, 91 IPS और 142 RAS अधिकारी

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य की अफसरशाही में व्यापक बदलाव किए। इस फेरबदल में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अधिकारियों, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 142 अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 12 अफसरों की पोस्टिंग व तबादले किए गए हैं। इनमें से कई अधिकारी महत्वपूर्ण जिलों और रेंज स्तर की जिम्मेदारियों पर तैनात किए गए हैं।

पुलिस विभाग में 34 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को बदला गया है, जिनमें जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटा शहर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर, बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, टोंक, अलवर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और प्रतापगढ़ जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह को अजमेर रेंज IG बनाया गया है, जबकि बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश प्रथम को जोधपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जयपुर रेंज IG अजयपाल लांबा का तबादला एससीआरबी IG के रूप में किया गया है और भरतपुर रेंज IG राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज IG बनाया गया है।

मुख्यमंत्री सीएम सिक्योरिटी से जुड़े पदों में भी फेरबदल किया गया है। IG गौरव श्रीवास्तव, जो पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा के प्रभारी थे, अब उदयपुर रेंज IG बनाए गए हैं। उनकी जगह गौरव यादव को सीएम सिक्योरिटी सतर्कता DIG बनाया गया है, जो पहले गंगानगर SP थे।

जोधपुर रेंज IG विकास कुमार को ATS IG के पद पर भेजा गया है और उनकी जगह उदयपुर से राजेश मीणा को जोधपुर रेंज IG नियुक्त किया गया है। कोटा रेंज IG रविदत्त गौड़ को पुलिस मुख्यालय में IG, और शरत कविराज को SOG IG बनाया गया है। जयपुर JDA में IG कैलाश विश्नोई को भरतपुर रेंज IG की जिम्मेदारी दी गई है। यह पोस्टिंग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के गृह जिले में की गई है।

RAS अधिकारियों के बदलाव में 142 अफसरों को नई तैनाती दी गई है, जिनमें 74 अधिकारी सहायक कलेक्टर से प्रमोट होकर SDO के पद पर गए हैं। ज्यादातर को फील्ड पोस्टिंग दी गई है ताकि जमीनी प्रशासन में सुधार लाया जा सके।

तीन एपीओ चल रहे IPS अफसरों को भी महत्वपूर्ण पोस्टिंग दी गई है— दीपक कुमार को गृह विभाग में IG, शरद चौधरी को पुलिस प्रशिक्षण जयपुर में IG, और अरशद अली को कम्युनिटी पुलिसिंग DIG के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा किए गए इस व्यापक फेरबदल को आगामी निकाय और पंचायत चुनाव, प्रशासनिक दक्षता, सुरक्षा व्यवस्था और नीतिगत सख्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्पष्ट मंशा है कि संवेदनशील पदों पर कार्यकुशल, जवाबदेह और निष्पक्ष अधिकारी तैनात किए जाएं ताकि जनता के भरोसे को मजबूती मिले।

    Previous
    Next

    Related Posts