जयपुर निवासी गनेशिया परिवार की माताजी श्रीमती अतरी देवी, धर्मपत्नी स्वर्गीय जगन्नाथ नंबरदार, का 13 जुलाई 2025 को शांतिपूर्वक स्वर्गवास हो गया।
इस दुखद क्षति से पूरा परिवार शोकाकुल है। स्वर्गीय अतरी देवी ने जीवनभर धार्मिक, पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। उनके पार्थिव देहांत के पश्चात श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु तीये की बैठक 14 जुलाई 2025, सोमवार को शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक योग एवं सत्संग भवन, गौतम मार्ग (शिव ज्ञान बिल्डिंग के सामने), निर्माण नगर, जयपुर में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर परिवारजनों – भजनलाल-रामश्री, एचसी गनेशिया-मिथिलेश, ओमप्रकाश शर्मा-अंजना, एम.एल. शर्मा-हेमलता सहित पोत्र-पोत्रवधू, बेटियाँ-दामाद, व अन्य आत्मीयजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। संपूर्ण गनेशिया परिवार (मोरोली वाले) की ओर से सभी शुभचिंतकों, रिश्तेदारों एवं समाजबंधुओं से आग्रह किया गया है कि वे इस बैठक में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।