टोंक जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, छान में 16वां अंतरराष्ट्रीय ‘रंग मल्हार’ कला पर्व भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कला, संस्कृति और सृजनात्मकता के अनूठे समागम वाले इस आयोजन की संकल्पना प्रसिद्ध कला मनीषी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय द्वारा की गई थी।
बनास कलाकार समूह के अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका ने बताया कि हर वर्ष एक विशेष थीम के साथ कलाकारों को रचनात्मक मंच प्रदान करने वाले इस महोत्सव की इस बार की थीम थी — “मिट्टी के परंपरागत तवे (टेराकोटा) पर चित्रांकन”। इस अनूठी अवधारणा ने पारंपरिक शिल्प और आधुनिक चित्रशैली के बीच एक सृजनात्मक संवाद रचा।
विद्यालय प्राचार्य सीताराम मीणा ने इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी अनुभव बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला को बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखते हैं। उपप्राचार्य राजीव चौहान ने आगंतुक कलाकारों का स्वागत पारंपरिक दुपट्टा ओढ़ाकर किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं कला शिक्षक ताराचंद शर्मा ने बताया कि टोंक जिले के प्रतिष्ठित कलाकार — मोनू बंजारा, शैलेन्द्र शर्मा, परसराम, शाइस्ता खान, जमील-उल-निसा, मारिब, कृष्णा कंवर, सुंदर कंवर, मदन गोपाल सिंह, भवानी सिंह, राजीव चौहान सहित 50 से अधिक नवोदित विद्यार्थियों ने अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन किया।
बनास कलाकार समूह के सचिव उमेश साहू ने इसे नवोदित कलाकारों के लिए एक बहुआयामी मंच बताया, जो विभिन्न सांस्कृतिक रंगों को एक सूत्र में पिरोता है।
इस बार देशभर से ऑनलाइन माध्यम से भी यावर हबीब, अरविश, पूनम सालोदिया, कुनाल, हुनर सालोदिया, अकमल खान, प्रियांशी और कशिश जैसे उभरते कलाकारों ने भाग लेकर आयोजन को और अधिक समृद्ध किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी सोमवार को विद्यालय की कला दीर्घा में लगाई जाएगी, जो कला प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण होगी।