मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को खैरथल-तिजारा के ग्राम असलीमपुर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का अवलोकन किया और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर सभी वर्गों — विशेष रूप से वंचितों, किसानों, महिलाओं और युवाओं — के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। यह पखवाड़ा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाने का प्रतिबिंब है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल, बिजली, स्वच्छता, स्वास्थ्य और राजस्व संबंधित सेवाएं तुरंत लोगों तक पहुंच रही हैं। अब तक 28 हजार सीमाज्ञान, 66 हजार नामांतरण, 13 हजार सहमति विभाजन और 14 हजार रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इसके अलावा 4 हजार से अधिक पत्थरगढ़ी और कुर्रेजात प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत दी गई है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने 71 करोड़ रुपये की सहायता देकर 13 हजार से अधिक बेटियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया है। लाडो प्रोत्साहन योजना भी बालिकाओं के जन्म, शिक्षा और स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी और 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा।
उन्होंने सरकार की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 18 महीनों में 9.5 लाख स्वामित्व कार्ड, 10.5 लाख साइकिलें, 89 हजार टैबलेट/लैपटॉप, 32 हजार फार्म पौंड, 1,381 गांवों को सड़क से जोड़ने, 142 कॉलेज भवनों का निर्माण जैसे कार्यों को पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह काम पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्षों से भी अधिक है।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 5,432 करोड़ रुपये की चंबल पेयजल योजना और रूपारेल नदी परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने भिवाड़ी में इंडोर स्टेडियम, सावित्री बाई छात्रावास, कन्या महाविद्यालय, नगर वन और जलभराव समाधान की योजनाओं की उपलब्धियां भी साझा कीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सहायता चेक भी वितरित किए। 'एक पेड़ मां के नाम' और 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और शिक्षा प्रोत्साहन के तहत छात्राओं को स्कूटी भी वितरित की गई।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय शर्मा, विधायक बाबा बालक नाथ, बलवीर छिल्लर, सुखवंत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।