कोटपूतली-बहरोड़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के गिरूड़ी गांव में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविर का निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विकास के लिए सरकार ने ₹4,102 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने नारायणपुर को नगर पालिका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन, और करोड़ों की लागत से सड़क परियोजनाओं की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योग रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा के माध्यम से वर्षों से लंबित मामलों का शिविरों में ही तत्काल समाधान किया जा रहा है। गिरूड़ी, कोलाहेड़ा, महतावास और चिमनपुरा सहित अनेक गांवों में भूमि विवाद, नामांतरण और खातेदारी से संबंधित वर्षों पुराने मामलों को सुलझाया गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 50 वर्षों से लंबित नामांतरण का निस्तारण भी मौके पर किया गया।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में अपनी सरकार के 18 माह के प्रदर्शन को बेहतर बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 32 हजार फार्म पौंड, 253 लाख मीटर तारबंदी, 4,270 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता, 1,381 गांवों को सड़कों से जोड़ना, 142 कॉलेज भवन निर्माण, 49 हजार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्राएं जैसी अद्वितीय उपलब्धियां दर्ज की हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक व प्रमाणपत्र वितरित किए गए। पीएम कुसुम योजना, टीबी मुक्त ग्राम, पीएम स्वनिधि योजना, मंगला पशु बीमा योजना सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को सीधा लाभ प्रदान किया गया। साथ ही भूमि विभाजन से संबंधित दस्तावेज भी मौके पर सौंपे गए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पीपल का पौधारोपण किया। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, विधायक देवी सिंह शेखावत, डॉ. जसवंत यादव, हंसराज पटेल, कुलदीप धनकड़ सहित बड़ी संख्या में आमजन, अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।