राजस्थान को वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से ₹ 14,811 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात मिली है, जो राज्य के सड़क उन्नयन और अधोसंरचना विकास के लिए खर्च की जाएगी। इस बजट की घोषणा के बाद राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
दीया कुमारी ने इसे डबल इंजन सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा, “राजस्थान को केंद्र और राज्य की संयुक्त सरकार से निरंतर बड़ी सौगातें मिल रही हैं। यह बजट राज्य की अधोसंरचना को न केवल गति देगा, बल्कि रोजगार और औद्योगिक विकास के नए द्वार भी खोलेगा। गांव-गांव तक पक्की और चौड़ी सड़कों का विस्तार होगा।”
उन्होंने बताया कि यह फंड राज्य के मुख्य मार्गों, ग्रामीण संपर्क सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर, और यातायात दबाव वाले इलाकों में उन्नयन कार्यों के लिए इस्तेमाल होगा। इससे न केवल परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम और सुरक्षित बनेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्य बिंदु:
राजस्थान को वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 में ₹ 14,811 करोड़ का फंड
बजट का उपयोग शहरी व ग्रामीण सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर और यातायात उन्नयन में
उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का जताया आभार
दीया कुमारी: “डबल इंजन सरकार से राजस्थान अधोसंरचना के हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा”
बेहतर सड़क संपर्क से रोजगार, निवेश और विकास को मिलेगा बल
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘विकसित भारत 2047’ का सपना तभी साकार होगा जब हर राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी और अधोसंरचना सुनिश्चित हो। राजस्थान इस दिशा में निर्णायक क़दम उठा रहा है और अब यह सौगात राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक बनेगी।”