केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ सीजन की 14 प्रमुख फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। यह फैसला मंगलवार, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में लिया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने फसलों की लागत और किसानों के लाभ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
धान की MSP अब ₹2,369 प्रति क्विंटल कर दी गई है, जो पिछली कीमत से ₹69 ज्यादा है। कपास की सामान्य किस्म की MSP ₹7,710 और लंबी रेशा किस्म की MSP ₹8,110 प्रति क्विंटल तय की गई है, जो पहले की तुलना में ₹589 अधिक है। इसके अतिरिक्त सोयाबीन, अरहर, मूंग, बाजरा, ज्वार, मक्का सहित अन्य फसलों की MSP में भी संशोधन किया गया है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने की संभावना है।
सरकार के इस फैसले से कृषि क्षेत्र पर कुल अतिरिक्त बोझ ₹2.07 लाख करोड़ पड़ेगा, जो कि पिछले खरीफ सीजन की तुलना में ₹7,000 करोड़ अधिक है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि MSP हमेशा फसल की उत्पादन लागत से कम से कम 50% ज्यादा हो, ताकि किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके।
इस निर्णय से खेती को प्रोत्साहन मिलेगा और कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। यह घोषणा ऐसे समय आई है जब देश के कई हिस्सों में मानसून की तैयारियाँ चल रही हैं और किसान खरीफ बुवाई की तैयारी कर रहे हैं।