Thursday, 29 May 2025

राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के आर श्रीराम की नियुक्ति,जस्टिस एम एम श्रीवास्तव का किया तबादला मद्रास हाईकोर्ट


राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के आर श्रीराम की नियुक्ति,जस्टिस एम एम श्रीवास्तव का किया तबादला मद्रास हाईकोर्ट

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर जस्टिस के आर श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम एम श्रीवास्तव का तबादला मद्रास हाईकोर्ट कर दिया गया है। इस निर्णय के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में देश के चार हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की थी, जिसमें राजस्थान और मद्रास हाईकोर्ट प्रमुख रूप से शामिल थे। इस प्रक्रिया के तहत मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के आर श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया है, वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम एम श्रीवास्तव अब मद्रास हाईकोर्ट का नेतृत्व करेंगे।

इस फेरबदल को न्यायिक प्रशासन के संतुलन और अनुभव के आदान-प्रदान की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों की दिशा और दृष्टिकोण में नए आयाम जुड़ने की संभावना है।

    Previous
    Next

    Related Posts