जयपुर यात्रियों की सुविधा और स्वाद का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर देश की पहली ‘रेलवे चौपाटी’ की शुरुआत की है। टिकट रिजर्वेशन भवन के पास खाली स्थान पर बनाई गई इस चौपाटी में स्थानीय, इटालियन, साउथ इंडियन और चाइनीज जैसे विभिन्न व्यंजनों की मोबाइल वैन पर बिक्री शुरू हो गई है।
यह पहल रेलवे द्वारा फूड ट्रक थीम पर आधारित है, जिसमें यात्रियों के साथ आम नागरिक भी स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना किफायती दरों पर ले सकेंगे। चौपाटी का उद्घाटन सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर पूजा मित्तल की देखरेख में किया गया।
इस मौके पर एडीआरएम संजीव दीक्षित, स्टेशन डायरेक्टर मिहिर देव और एसीएम मुकेश गहलोत समेत कई मंडल अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह चौपाटी जयपुर वासियों को एक नया अनुभव देगी, जहां वे एक ही स्थान पर कई तरह की डिश का लुत्फ उठा सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे मेट्रो शहरों की चौपाटियों में होता है।