Sunday, 25 May 2025

अजमेर को मिलेगा नया सुगम एंट्री पॉइंट: लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक बनेगी ₹20.28 करोड़ लागत से 6 लेन सड़क


अजमेर को मिलेगा नया सुगम एंट्री पॉइंट: लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक बनेगी ₹20.28 करोड़ लागत से 6 लेन सड़क

अजमेर।अजमेर शहरवासियों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत की खबर है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशन में अजमेर विकास प्राधिकरण ने लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक की सड़क को 6 लेन में विकसित करने का निर्णय लिया है। यह सड़क ₹20.28 करोड़ की लागत से बनेगी और इससे हजारों लोगों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं और अस्पताल जाने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह मार्ग न केवल अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सड़क है, बल्कि सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाईपास की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी एक मुख्य रूट है। साथ ही, सड़क के दोनों ओर स्थित दर्जनों कॉलोनियों और गांवों के लोगों को भी इससे सीधा लाभ मिलेगा।
देवनानी ने बताया कि सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण जनाना अस्पताल तक पहुंचने में गर्भवती महिलाओं को झटकों और खड्डों से कठिनाई होती थी। शास्त्री नगर से लोहागल तिराहे तक की सड़क पहले ही सुधारी जा चुकी है, अब बचा हुआ मार्ग 6 लेन में विकसित होगा।
इस परियोजना में 2400 मीटर डामर सड़क, 700 मीटर सीसी सड़क, 1200 मीटर डिवाइडर, और 3100 मीटर नाली व नाले का निर्माण प्रस्तावित है। टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में जयपुर रोड से बस स्टैंड तक की सड़क का भी कायाकल्प होगा। यहां एक भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, जो अजमेर के विकास की पहचान बनेगा।
इसके अतिरिक्त, देवनानी की अनुशंसा पर अजमेर उत्तर क्षेत्र की 100 से अधिक सड़कों, मित्तल अस्पताल से सिने वर्ल्ड चौराहा व टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क का भी विकास हो रहा है। ₹6.23 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क मानसून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह समग्र योजना न केवल परिवहन सुगमता को बढ़ाएगी, बल्कि शहर की खूबसूरती और नागरिक सुविधा दोनों में गुणात्मक सुधार लाएगी।

Previous
Next

Related Posts