Monday, 12 May 2025

नीरज जैन की भड़काऊ पोस्ट पर अजमेर कांग्रेस का प्रदर्शन, कलक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी


नीरज जैन की भड़काऊ पोस्ट पर अजमेर कांग्रेस का प्रदर्शन, कलक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन द्वारा सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, अजमेर उत्तर ब्लॉक ए एवं बी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपा और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पोस्ट में कांग्रेस को बताया पाकिस्तान और आतंक से जुड़ा

कांग्रेसजनों ने ज्ञापन में बताया कि उप महापौर नीरज जैन ने 9 मई को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें कांग्रेस का चुनाव चिन्ह “हाथ” हरे रंग में दिखाया गया है और उस पर चांद-तारा का प्रतीक चस्पा किया गया है।
पोस्ट में लिखा गया—“कांग्रेस का हाथ, पाकिस्तान और आतंक के साथ।”

कांग्रेसजनों ने इसे देश की राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य बताया।

ज्योतिबा फुले सर्कल से रैली, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहले ज्योतिबा फुले सर्कल पर एकत्र हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

“आदतन करता है माहौल खराब”, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन

ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि नीरज जैन अक्सर भड़काऊ पोस्ट डालकर राजनीतिक माहौल को विषाक्त करते हैं। यह जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। यदि उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन

जिला कलक्टर और एसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यानपूर्वक सुनने के बाद कहा कि “मामले की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।”

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारी अजमेर शहर कांग्रेस महासचिव नौरत गुजर, उत्तर ब्लॉक बी अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल,वाहिद मोहम्मद, अध्यक्ष, उत्तर ब्लॉक ए,प्रदेश कोऑर्डिनेटर, कांग्रेस सोशल मीडिया विभागअनुपम शर्मा, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा,पूर्व पार्षद: सर्वेश पारीक, लक्ष्मी धोलखेड़ियाअन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता: आरिफ खान, विकास चौहान, अशोक सुकरिया, अशोक पंडित, कौशल चित्तौड़िया, हरि प्रसाद जाटव, मुकेश सबलानिया, प्रेम सिंह गौड़, सुरेश राठौड़, शहनाज़, अफसाना, दीपक बागड़ी, निकु गुजर, अशरफ अली, और कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे

Previous
Next

Related Posts