ऑपरेशन सिंदूर में 100+ आतंकवादी ढेर
पाकिस्तानी वायुसेना को भारी नुकसान
भारत ने सिर्फ एक्शन “स्थगित” किया है, समाप्त नहीं
न्यू नॉर्मल: आतंकी कार्रवाई पर सख्त जवाब, ब्लैकमेल नहीं सहेंगे
स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर के सबूत खुले
टेरर और टॉक/ट्रेड साथ नहीं
सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी पाकिस्तान से बात
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है और ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए आतंक के अड्डों को नष्ट कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि "जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया।"
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सैन्य अभियान में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकी मारे गए, आतंकियों के अड्डों को तबाह किया गया और पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के आगे बेकार साबित हुए।
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष 'स्थगित' किया है, रद्द नहीं। आगे की कार्रवाई पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगी।”
उन्होंने चेताया कि यदि पाकिस्तान ने फिर किसी भी तरह की आतंकी या सैन्य हरकत की, तो भारत अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से जवाब देगा।
मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने तीन नई स्पष्ट नीतियां तय की हैं: उन्होंने कहा कि आतंकी हमला हुआ, तो सटीक जवाब मिलेगा – अपनी शर्तों पर।
पीएम मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा।उन्होंने कहा किआतंकी और उनकी सरपरस्त सरकार को एक ही रूप में देखा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ने देखा कि मारे गए आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के अफसर विदाई देने पहुंचे। ये स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का सबूत है।”
उन्होंने कहा कि टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते, और ना ही टेरर और ट्रेड। "पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते," उन्होंने दोहराया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की घोषित नीति है कि अगर पाकिस्तान से कोई वार्ता होगी, तो वह सिर्फ आतंकवाद या पीओके पर ही होगी। और किसी मुद्दे पर नहीं।”
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना, एयरफोर्स और नौसेना को सलाम करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट ने इस ऑपरेशन में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। दुनिया ने देखा कि 21वीं सदी के युद्ध में भारत की ताकत बढ़ चुकी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है, और शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर ही जाता है।मानवता, शांति और समृद्धि के लिए भारत को शक्तिशाली होना जरूरी है।भारत की ताकत ही हमारी रक्षा की गारंटी है।