Monday, 12 May 2025

करोड़ों के जमीन सौदे में पुलिस की भूमिका, अजमेर के सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित


करोड़ों के जमीन सौदे में पुलिस की भूमिका, अजमेर के सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

अजमेर में सात करोड़ रुपए के जमीन सौदे को लेकर हुए विवाद में पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद एसपी वंदिता राणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास, कॉन्स्टेबल सीताराम और कॉन्स्टेबल चंद्रप्रकाश को निलंबित कर दिया है।

नोएडा के व्यक्ति ने अजमेर निवासी से 7 करोड़ में जमीन का सौदा किया था। 25 लाख रुपए एडवांस भी दिए गए। बाद में अजमेर निवासी ने एडवांस वापसी के लिए जमीन मालिक को अजमेर बुलाया।
होटल में दबाव और धमकी

  • 5 मई को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक होटल में
    पुलिसकर्मियों ने जमीन मालिक और उसकी पत्नी पर दबाव डाला

  • धमकाने पर जमीन मालिक ने 10 लाख रुपए देने की बात मान ली

थाने में बदसलूकी और गिरफ्तारी

  • जमीन मालिक और उसकी पत्नी को सिविल लाइन थाने ले जाया गया

  • आरोप है कि थाने में पत्नी से बदसलूकी की गई
    बेटे की मौजूदगी में ही 10 लाख रुपए अजमेर निवासी को दिलवाए गए

  • बाद में जमीन मालिक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया 

एसपी को की गई शिकायत

  • जमीन मालिक के बेटे ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसपी वंदिता राणा से की

  • जांच में खुलासा हुआ कि पुलिसकर्मियों को गुमशुदगी के केस में भेजा गया था, लेकिन उन्होंने पैसों के लेन-देन में भूमिका निभाई

  • प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए

  • चारों पुलिसकर्मी निलंबित
    मामले की जांच सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश शर्मा को सौंपी गईएसपी वंदिता राणा का बयान:
    पैसे की डिमांड, परिवादी को बंद करने और दबाव बनाने की शिकायतों पर जांच की गई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। आगे की जांच जारी है।

Previous
Next

Related Posts