भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस बल्कि क्रिकेट जगत को भी चौंका दिया है। कोहली ने यह ऐलान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया, जिसमें उन्होंने इस लंबे और भावनात्मक सफर के लिए खेल, साथियों और दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया।
कोहली की रिटायरमेंट की अटकलें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद और तेज हो गई थीं। बताया जा रहा था कि बीसीसीआई उन्हें मनाने की कोशिश कर रही थी और एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को इसके लिए जिम्मेदारी भी दी गई थी। बावजूद इसके, विराट कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे।
📊 विराट कोहली का टेस्ट करियर:
कुल टेस्ट मैच: 123
रन: 9,230
औसत: 46.85
शतक: 30
सबसे सफल टेस्ट कप्तान: 68 मैचों में कप्तानी, 40 में जीत
स्वर्णिम दौर: 2016-2019 (43 टेस्ट में 66.79 की औसत से 4,208 रन, 16 शतक)
📝 इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक संदेश:
“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और जीवनभर के सबक दिए।
सफेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव है। यह आसान नहीं है, लेकिन अब यह सही लगता है। मैंने इसे सब कुछ दिया और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा लौटाया।
मैं आभार के साथ विदा ले रहा हूं — खेल के लिए, साथियों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे देखा और सराहा।
#269, साइनिंग ऑफ।”