लखनऊ वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 10 बजे भैसाकुंड श्मशान घाट, लखनऊ में किया जाएगा।
डॉ. विक्रम राव न केवल एक प्रतिष्ठित पत्रकार थे, बल्कि उन्होंने अपने जीवन को सामाजिक उत्तरदायित्व और जनहित के लिए पूरी तरह समर्पित किया। वे दशकों तक पत्रकारिता जगत में सक्रिय रहे और पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने में उनकी अग्रणी भूमिका रही।
डॉ. राव के पुत्र ने एक भावुक संदेश में कहा "पिताजी का जीवन एक साधना था। उन्होंने समाज, पत्रकारिता और मानवता के लिए जो समर्पण दिखाया, वह हमें जीवन भर प्रेरणा देता रहेगा। अब वे इस लौकिक संसार से पारलौकिक यात्रा पर जा चुके हैं, जिसे हम श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं।"
स्थान: भैसाकुंड श्मशान घाट, लखनऊ
समय: मंगलवार, 13 मई 2025, प्रातः 10:00 बजे
परिजनों ने सभी शुभचिंतकों, पत्रकार बंधुओं और साथियों से अपील की है कि वे अंतिम यात्रा में शामिल होकर डॉ. विक्रम राव को अंतिम विदाई दें।
मुख्य बिंदु:
IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रम राव का लखनऊ में निधन
लंबे समय से सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे
कल सुबह 10 बजे भैसाकुंड में होगा अंतिम संस्कार
पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति