जयपुर राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर चयनित अभ्यर्थियों के परिजन अब सामने आ गए हैं। उन्होंने प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए मांग की कि जैसे 2016 की भर्ती को रद्द किए बिना दोषियों पर कार्रवाई की गई थी, उसी तरह 2021 की भर्ती में भी निर्दोष अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।
भर्ती परीक्षा में 859 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, जिनमें से एसओजी (SOG) की जांच में 52 को फर्जी तरीके से भर्ती होना पाया गया और उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
परिजनों का कहना है:“अब जब दोषी अभ्यर्थी चिन्हित कर लिए गए हैं, तो बाकी 807 उम्मीदवारों की नियुक्ति में देरी करना अन्याय है।”
परिजनों ने कहा कि सरकार और जांच एजेंसियों ने फर्जी भर्ती के तार जोड़ने वाले अभियुक्तों को पकड़ लिया है। अब निर्दोष युवाओं को अनिश्चितता में रखना उनका मानसिक और आर्थिक शोषण है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “कुछ तथाकथित संगठन सरकार पर भर्ती रद्द करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे निर्दोष चयनितों के हितों की अनदेखी हो रही है।”
भर्ती प्रक्रिया को रद्द न किया जाए
दोषियों को दंडित कर, निर्दोषों को नियुक्त किया जाए
सरकार स्पष्ट नीति अपनाए ताकि ईमानदार उम्मीदवारों का भविष्य सुरक्षित हो
मुख्य बिंदु:
एसआई भर्ती 2021 में 859 चयनित, 52 दोषी पाए गए, 807 को नियुक्ति की मांग
कई चयनित अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी छोड़कर एसआई परीक्षा दी
परिजनों ने आंदोलनकारी संगठनों पर आरोप लगाया— निर्दोषों को नुकसान पहुंचा रहे हैंसरकार से अपील: भर्ती रद्द न कर, समय रहते निष्पक्ष निर्णय ले