जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS स्टेडियम) को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार को राजस्थान खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल पर एक मेल आया, जिसमें लिखा था ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा। इस धमकी ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है।
खेल परिषद के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम,क्यूआरटी (Quick Reaction Team),बम निरोधक दस्ता,और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत स्टेडियम पहुंचीं।स्टेडियम को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
स्टेडियम की सभी इमारतों, दर्शक दीर्घाओं और ऑफिस क्षेत्रों को सर्च किया जा रहा है।SMS स्टेडियम के बाहर के इलाके को भी सील कर दिया गया है।संदिग्ध वस्तु मिलने की कोई पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी साइबर टीम
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईमेल की लोकेशन और आईपी ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब SMS स्टेडियम को धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार मैच के दौरान या विशेष आयोजनों से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी हो चुके हैं। पुलिस और जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें।
मुख्य बिंदु:
SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की ईमेल धमकी
ऑपरेशन सिंदूर का किया गया हवाला
स्टेडियम खाली कराया गया, तलाशी अभियान जारी
साइबर सेल मेल भेजने वाले की तलाश में
फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली