Monday, 12 May 2025

जयपुर-आगरा रोड पर बस-ऑटो की टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल; बरेली जा रही थी प्राइवेट बस


जयपुर-आगरा रोड पर बस-ऑटो की टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल; बरेली जा रही थी प्राइवेट बस

जयपुर-आगरा हाईवे-21 पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुरानी चूंगी (जामडोली थाना क्षेत्र) के पास बरेली जा रही एक प्राइवेट बस ने सवारियों से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS), जयपुर में भर्ती कराया गया है।

हादसे का समय और स्थान

  • समय: रविवार रात 11:30 बजे

  • स्थान:पुरानी चूंगी, जामडोली थाना क्षेत्र, जयपुर-आगरा रोड

  • थाना क्षेत्र:जामडोली थाना

जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज के अनुसार:“ईदगाह क्षेत्र (गलता गेट थाना क्षेत्र) से रात 11 बजे एक प्राइवेट बस बरेली (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुई थी। बस ट्रांसपोर्ट नगर की टनल पार कर पुरानी चूंगी तक पहुंची थी, जहां हाईवे-21 पर एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो में कुल 5 सवारी थीं।”

हादसे में हताहत:

  • 2 लोगों की मौत – मौके पर ही

  • 3 घायल, जिनका SMS अस्पताल में इलाज जारी

बस का रूट और प्रारंभिक जांच:

  • प्राइवेट बस जयपुर से बरेली जा रही थी

  • प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाने की आशंका

  • पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है

यह इलाका टनल पार कर निकलने के तुरंत बाद आता है, जहां अक्सर तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं। कई बार ऐसे मोड़ों पर वाहन आगे चल रहे धीमे वाहनों से टकरा जाते हैं, जो इस हादसे की वजह भी मानी जा रही है।

मुख्य बिंदु:

  • जयपुर-आगरा रोड पर ऑटो को बस ने पीछे से मारी टक्कर

  • 2 मृतक, 3 घायल – SMS अस्पताल में इलाज जारी

  • बस जयपुर से बरेली जा रही थी

  • पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू की


Previous
Next

Related Posts