Monday, 12 May 2025

IAS 2023: अन्य सेवाओं के 4 अधिकारी बनेंगे IAS, वीनू गुप्ता कमेटी ने 20 नाम किए फाइनल


IAS 2023: अन्य सेवाओं के 4 अधिकारी बनेंगे IAS, वीनू गुप्ता कमेटी ने 20 नाम किए फाइनल

जयपुर 2023 की रिक्त IAS सीटों को भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पूर्व आईएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने 20 अधिकारियों की सूची तैयार की है, जिनमें से 4 अधिकारियों का चयन IAS में प्रमोशन के लिए होगा। अंतिम मुहर UPSC की बोर्ड मीटिंग में लगेगी, जिसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है।

2023 की रिक्तियों के विरुद्ध प्रमोशन प्रक्रिया

हर साल की तरह इस बार भी अन्य राज्य सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को IAS में पदोन्नति दी जा रही है। राजस्थान में 2023 की रिक्त 4 पदों के लिए विभागवार अधिकारियों की सूची भेजी गई है। चयनित 20 अधिकारियों में विभिन्न विभागों के योग्य और अनुभवी अफसर शामिल हैं।

फाइनल 20 अधिकारियों की सूची:

सेवा का नाम

अधिकारी

लेखा सेवा

सुरेश वर्मा, अमिता शर्मा

परिवहन सेवा

प्रवीण चारण, धर्मेंद्र

सहकारिता सेवा

भोमाराम, शुद्धोधन उज्जवल

कृषि सेवा

राजेंद्र सिंह, राशिद खान

सांख्यिकी सेवा

नरेंद्र मेघनानी, नितेश शर्मा

पीएचईडी

भूपेंद्र देथा, मुकेश मीणा

विधि सेवा

रमजान अली

आईटी व संचार सेवा

योगेंद्र कुमार जैन

जल संसाधन विभाग

अनिल अंबेश

चिकित्सा सेवा

डॉ. पूनम प्रसाद

PWD सेवा

संगीत कुमार

बीमा एवं प्रावधायी निधि सेवा

नरेश गोयल

कृषि विपणन

केसर सिंह

कॉलेज शिक्षा सेवा

श्याम सुंदर ज्याणी

अब ये नाम UPSC बोर्ड मीटिंग में भेजे जाएंगे, जहां बोर्ड चयनित 4 नामों पर अंतिम अनुमोदन देगा।
सूत्रों के अनुसार, चयन में सेवा अनुभव, योग्यता, प्रदर्शन, और विभागीय रिकॉर्ड को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्य बिंदु:

  • 2023 की रिक्त 4 IAS सीटों के लिए 20 नाम फाइनल।

  • चयन प्रक्रिया UPSC बोर्ड मीटिंग में पहुँची।
    विभिन्न विभागों से वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल।

  • वीनू गुप्ता कमेटी की अनुशंसा के आधार पर सूची तैयार।

Previous
Next

Related Posts