भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर रविवार को एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने मीडिया को ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस पृष्ठभूमि में हुई जब 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी।
ले. जन. राजीव घई: "आतंक के ठिकानों को किया गया तबाह"
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य साफ था—आतंकवाद के साजिशकर्ताओं और उनके ठिकानों को खत्म करना। हमने सीमा पार मौजूद टेरर कैंप्स और इमारतों की पहचान की और उन पर प्रहार किया। कई ठिकानों को पहले ही खाली करा लिया गया था क्योंकि उन्हें भारतीय कार्रवाई का अंदेशा था।”
9-10 मई की रात ड्रोन से हमला, लेकिन सब नाकाम
घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे।
7 मई को हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल्स से हमारे बॉर्डर स्टेट्स में स्थित सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। हमनें उन्हें हवा में ही मार गिराया। एक भी टारगेट सक्सेस नहीं होने दिया। इसके बाद हमने पाकिस्तान को जवाब देते हुए सख्त कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए। बॉर्डर और LOC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं
घई ने बताया कि 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से एयरफील्ड और महत्वपूर्ण सैन्य इंस्टॉलेशन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस और थलसेना की तैयारियों ने उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी।
एयर मार्शल भारती: "वे युद्ध चाहते थे, और हम तैयार थे"
एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक ड्रोन हमलों की एक श्रृंखला शुरू की। उनका उद्देश्य मिलिट्री और सिविल ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन किसी भी टारगेट को नुकसान नहीं हुआ। हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और उनके लाहौर व गुजरांवाला के सर्विलांस रडार सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।”
उन्होंने कहा कि जानबूझकर सिविलियन विमानों को भी एयरस्पेस में उड़ने दिया ताकि जवाबी कार्रवाई में हम पर दोष लगाया जा सके।
7 मई की रात पाक के रडार सिस्टम नष्ट
एयर मार्शल भारती ने खुलासा किया कि 7 मई की रात लाहौर और गुजरांवाला के रडार सिस्टम पर सटीक हमला किया, जिससे उन्हें ये संदेश मिला कि उनके मिलिट्री बेस भी अब सुरक्षित नहीं हैं।”
पाकिस्तान ने सिविलियंस और UAV से किए हमले
भारती ने बताया कि पाकिस्तान ने 7 मई की शाम UAV और ड्रोन हमले भी किए, जिनमें 3 UAVs लैंड कर पाए, पर अधिक नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा—“पाकिस्तान ने आतंकियों और सिविलियन ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि हमने केवल आतंक और मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट किया।”
ऑपरेशन सिंदूर – अब तक की प्रमुख बातें:
आतंकियों के लॉन्च पैड, टेरर कैंप्स और सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया
लाहौर और गुजरांवाला के सर्विलांस रडार सिस्टम तबाह
पाक के कई ड्रोन हमले विफल किए गए
भारत ने सिविल ठिकानों को नुकसान से बचाया
पाकिस्तान ने नागरिकों को टारगेट किया, भारत ने केवल सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया