भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और बाड़मेर में शुक्रवार रात को लगातार दूसरे दिन ड्रोन हमले की कोशिश हुई। भारतीय सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन हमलों को विफल कर दिया। जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों में सुबह धमाकों की आवाजें सुनी गईं और लोगों ने ड्रोन के टुकड़े ज़मीन पर पड़े देखे। वहीं बालोतरा में एक मिसाइलनुमा वस्तु गिरने से इलाके में दहशत फैल गई।
प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया, जो सुबह साढ़े 7 बजे कलेक्टर द्वारा हटा लिया गया। सेना, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ी
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ और उत्तरलाई (बाड़मेर) के एयरपोर्ट्स को 14 मई तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले ये बंदी 10 मई तक की थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
राजस्थान के 5 एयरपोर्ट बंद रहेंगे
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, देश के 32 एयरपोर्ट को 14 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इसमें राजस्थान के 5 एयरपोर्ट शामिल हैं।बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।इससे पहले 10 मई तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
जैसलमेर में 32 मिनट में 2 बार हमला
जिले के पोकरण में पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात आधे घंटे में 2 बार ड्रोन से हमले किए। पहला हमला रात करीब 8.28 बजे और दूसरा हमला 9 बजकर 2 मिनट पर हुआ। हालांकि उन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। यहां शाम 5 बजे ही बाजार बंद करवा दिए गए।
कोचिंग, हॉस्टल बंद
जैसलमेर कलक्टर प्रताप सिंह के अगले आदेश तक जिले के कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व हॉस्टल बंद रहेंगे।इससे पहले 12वीं तक की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की थी।शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतया ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखें।साथ ही दुपहिया, तिपहिया एवं चार पहिया वाहन सहित समस्त प्रकार के वाहनों से होने वाला आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पाक से लगी 1070 किमी लंबी सीमा सील
पाक से लगी करीब 1070 किमी लंबी सीमा पूरी तरह सील है।प्रमुख शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर लिया गया है।
चुनाव आयोग की कार्रवाई
बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान के बॉर्डर से सटे चार जिलों में प्रस्तावित पंचायत राज उपचुनावों को स्थगित कर दिया गया है। यह कदम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हाइलाइट्स:
जैसलमेर में ग्रामीणों ने देखा ड्रोन के टुकड़े
बालोतरा में मिसाइलनुमा वस्तु गिरने से मचा हड़कंप
14 मई तक 5 एयरपोर्ट बंद
बॉर्डर जिलों में पंचायत उपचुनाव स्थगित
सेना और प्रशासन ने संभाला मोर्चा