Wednesday, 07 May 2025

जयपुर: मानसरोवर थाने के एएसआई का घूस लेते वीडियो वायरल, हुक्का बार संचालक से मांगे थे 15 हजार मंथली


जयपुर: मानसरोवर थाने के एएसआई का घूस लेते वीडियो वायरल, हुक्का बार संचालक से मांगे थे 15 हजार मंथली

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है। मानसरोवर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई मदनलाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे घूस लेते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो की लंबाई 1 मिनट 29 सेकंड है और इसमें एएसआई सादी वर्दी में एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वे पूछते हैं – “पैसे तो पूरे हैं ना?”

  • 1.29 मिनट का घूस लेते वीडियो वायरल

  • 15 हजार रुपए मंथली मांगने का आरोप
  • तीन बार हुई छापेमारी, तीसरी बार कर्मचारी को छोड़ने के बदले लिए 10 हजार रुपए
  • पुलिस विभाग की कार्रवाई पर उठे सवा
वीडियो में जो व्यक्ति घूस देता नजर आ रहा है, वो गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास खुले एक कैफे और हुक्का बार का संचालक है। संचालक का आरोप है कि एएसआई मदनलाल ने 15 हजार रुपए महीने की मंथली देने के एवज में हुक्का बार चलाने की अनुमति देने की बात कही थी।13 फरवरी को DST ने रेड डाली, जिसमें संचालक अजयराज सिंह, शंभू सिंह, मैनेजर हार्दिक सिंह समेत 11 लोग गिरफ्तार हुए थे।इसके बाद हुक्का बार बंद कर दिया गया और मंथली देना भी बंद कर दी गई।आरोप है कि नाराज एएसआई ने DST के साथ दो और बार छापेमारी करवाई, लेकिन कुछ नहीं मिला।30 अप्रैल की रात को तीसरी रेड हुई, जिसमें कर्मचारी करण सिंह को थाने ले जाया गया और उसे छोड़ने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत ली गई, यही वीडियोअब वायरल हो चुका है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की छवि को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय से मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश की उम्मीद है।अभी तक आधिकारिक रूप से न तो एएसआई को निलंबित किया गया है, न ही कोई FIR दर्ज हुई है।


Previous
Next

Related Posts