Wednesday, 07 May 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अशोक गहलोत: "देश में जो माहौल बना, उसके बाद जवाबी कार्रवाई जरूरी थी"


ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अशोक गहलोत: "देश में जो माहौल बना, उसके बाद जवाबी कार्रवाई जरूरी थी"
source @PTI
हाइलाइट्स
  • अशोक गहलोत ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया।
  • कहा, विपक्ष ने दिखाया एकजुटता का उदाहरण।
  • राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष देश के साथ खड़ा है।
  • गहलोत बोले- "एकता ही सबसे बड़ी ताकत है।"


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "देश में जो माहौल बना हुआ था, उसके बाद जवाबी कार्रवाई अनिवार्य हो गई थी। सौभाग्य से राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर भरोसा जताया।"

गहलोत ने कहा, "विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया गया कि पूरा विपक्ष देश के साथ है और जो भी कार्रवाई की जा रही है, उसमें पूरा समर्थन रहेगा।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह एकता देश की सबसे बड़ी ताकत है। जब पूरा देश एक स्वर में बोलता है, तो आधी जंग वैसे ही जीत ली जाती है। और इस बार भी ऐसा ही हुआ।"

Previous
Next

Related Posts