राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाकिस्तान और पीओके में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
"शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥"
इसका अर्थ है —
"जहां शौर्य, तेज और संयम है, वहीं भारत के सैनिक हैं। ऐसे वीरों को सदैव विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय हो।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के शूरवीर सैनिकों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि देश की अखंडता, संप्रभुता और सम्मान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर भारत की संकल्पशक्ति और सैन्य पराक्रम का प्रतीक है। यह कार्रवाई आतंक के ठिकानों के खिलाफ एक निर्णायक संदेश है।
उन्होंने कहा, "जयतु भारतमाता! यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारे साहस और हमारी एकता का उद्घोष है।"
भजनलाल शर्मा ने संस्कृत श्लोक के माध्यम से सैनिकों का गौरव गान किया
ऑपरेशन सिंदूर को बताया राष्ट्र के आत्मसम्मान की रक्षा का कदम
कहा- "शौर्य, संयम और तेज की मिसाल हैं हमारे सैनिक"
देशभर में कार्रवाई के बाद उत्साह और विश्वास का माहौल।