Wednesday, 30 April 2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में 100 बेड के सेटेलाइट हॉस्पिटल का किया शिलान्यास


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में 100 बेड के सेटेलाइट हॉस्पिटल का किया शिलान्यास

जयपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में 100 बेड के नवीन सेटेलाइट हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। यह अस्पताल राज्य बजट 2024-25 में स्वीकृत किया गया था। दिया कुमारी ने इसे चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक क्रांतिकारी परिवर्तन बताया, जिससे क्षेत्रीय लोगों को जयपुर के बड़े अस्पतालों पर निर्भरता से राहत मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चुनाव के समय किए वादे को निभा रही हूँ। विद्याधर नगर को चिकित्सा और आधारभूत सुविधाओं में नंबर वन बनाना हमारा लक्ष्य है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह अस्पताल क्षेत्रवासियों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास:

वार्ड 34 व 37 में ₹10 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य
खिरनी फाटक से आर्मी एरिया तक ₹12.50 करोड़ की लागत से ड्रेनेज कार्य का प्रथम फेज शुरू
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, विभिन्न मंडल अध्यक्ष, जीएम आरएसआर,डीसीसत्येंद्र सिंह, वार्ड पार्षद, व्यापार मंडल व विकास समितियों के सदस्य एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


Previous
Next

Related Posts