Wednesday, 30 April 2025

जयपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान-मध्यप्रदेश का चीता प्रोजेक्ट जल्द राजस्थान के साथ जुड़ेगा


जयपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान-मध्यप्रदेश का चीता प्रोजेक्ट जल्द राजस्थान के साथ जुड़ेगा

जयपुर। मंगलवार रात जयपुर के जय महल पैलेस में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं यहां नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने आया हूं। यह एक शुभ अवसर है। इसी दौरान मेरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात होगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट पर बेहतरीन काम हो रहा है और अब यह परियोजना राजस्थान के साथ मिलकर और व्यापक रूप से आगे बढ़ेगी।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका से लाए गए चीतों को बसाने की परियोजना पर केंद्र सरकार के सहयोग से कार्य किया जा रहा है, जिसे ‘प्रोजेक्ट चीता’ के नाम से जाना जाता है। अब इस परियोजना को राजस्थान के निकटवर्ती क्षेत्रों के साथ जोड़ने की योजना पर चर्चा हो रही है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस समारोह में मौजूद रहे। माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच चीता संरक्षण एवं वन्यजीव संवर्धन से जुड़ी परियोजनाओं पर आपसी सहयोग की दिशा में सार्थक वार्ता हुई।

Previous
Next

Related Posts