अजमेर। भगवान परशुराम जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान द्वारा एक विशेष व्याख्यान एवं ग्रंथ विमोचन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27 अप्रैल को शाम 6 बजे तपस्वी भवन, वैशाली नगर रोड, अजमेर में संपन्न होगा।
संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ "परशुराम चरितम" का विमोचन किया जाएगा, जिसका लेखन वरिष्ठ साहित्यकार विजय संस्कार (विजय कुमार शर्मा) द्वारा किया गया है।
इस विशेष व्याख्यान का मुख्य विषय होगा: "भगवान परशुराम – सिर्फ ब्राह्मण नहीं, संपूर्ण सनातन धर्म के पूजनीय हैं", जिस पर देश के प्रतिष्ठित विद्वान अपने विचार साझा करेंगे।
विशेष अतिथि एवं वक्ता: महामंडलेश्वर श्री 1008 नर्मदा शंकर पुरी महाराज,साध्वी अनादि सरस्वती ,प्रख्यात हिंदी विद्वान डॉ. बद्री प्रसाद पंचोली,डॉ. आशुतोष,डॉ. रश्मि शर्मा, महेंद्र श्याम,महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्यआदि संत-मनीषी एवं विद्वान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस आयोजन में चिकित्सा, विधि, इंजीनियरिंग, शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति, विचारक, तथा विभिन्न सनातनी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।
आयोजन का उद्देश्य: यह कार्यक्रम भगवान परशुराम जी के शौर्य, तपस्या, समाज सुधारक स्वरूप को स्मरण करने और आधुनिक युग में उनके आदर्शों की प्रासंगिकता को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास है।