Monday, 28 April 2025

भजनलाल सरकार ने शिक्षा संकुल में राजीव गांधी विद्या भवन का नाम बदलकर किया अहिल्याबाई होल्कर भवन


भजनलाल सरकार ने शिक्षा संकुल में राजीव गांधी विद्या भवन का नाम बदलकर किया अहिल्याबाई होल्कर भवन

जयपुर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के गठन के बाद शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर नाम परिवर्तन की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को शिक्षा संकुल में स्थित राजीव गांधी विद्या भवन का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर भवन कर दिया गया। अचानक हुए इस बदलाव पर शिक्षा विभाग के अधिकारी टिप्पणी करने से बचते नजर आए।

राजीव गांधी विद्या भवन में अब तक विद्यार्थी सेवा केंद्र, विद्या समीक्षा केंद्र, केंद्रीय मूल्यांकन, और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का कार्यालय संचालित होता रहा है। साथ ही हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय से जुड़ा प्रशासनिक कार्य भी यहीं होता है। नाम परिवर्तन के बाद शुक्रवार को कई छात्र भवन की तलाश में भटके नजर आए।

सरकार ने इन प्रमुख योजनाओं के भी बदले नाम:

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ➔ आयुष्मान आरोग्य योजना

इंदिरा रसोई योजना ➔ अन्नपूर्णा योजना
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना ➔ पन्नाधाय बाल गोपाल योजना

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना ➔ स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना ➔ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना
मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना ➔ पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना ➔ मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना
आई एम शक्ति उड़ान योजना ➔ कालीबाई भील उड़ान योजना
इसके अलावा महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग में संचालित 7 योजनाओं में से 3 योजनाओं के नाम बदले गए हैं, जबकि शेष 4 योजनाओं को आपस में मर्ज कर दिया गया है।

नाम बदलने की प्रक्रिया पर मौन अधिकारी

हालांकि नाम बदलने की इस व्यापक प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जानकारों का मानना है कि यह बदलाव सरकार की "अपनी पहचान स्थापित करने" की नीति का हिस्सा है, जिसे अब योजनाओं और संस्थानों के नामों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

    Previous
    Next

    Related Posts