Monday, 28 April 2025

राहुल गांधी ने श्रीनगर में पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात की, कहा- आतंकी चाहे जितनी कोशिश करें, हम उन्हें हराएंगे


राहुल गांधी ने श्रीनगर में पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात की, कहा- आतंकी चाहे जितनी कोशिश करें, हम उन्हें हराएंगे

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर के अस्पताल में जाकर पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

राहुल गांधी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि "आतंकियों ने जो कायराना हरकत की है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। वे चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हर हाल में हराएंगे। भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा।"

उन्होंने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर भारतीय एकजुट है और आतंकियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है और सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Previous
Next

Related Posts