कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर के अस्पताल में जाकर पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
राहुल गांधी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि "आतंकियों ने जो कायराना हरकत की है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। वे चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हर हाल में हराएंगे। भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा।"
उन्होंने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर भारतीय एकजुट है और आतंकियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है और सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पहलगाम में हुआ दुस्साहसी आतंकी हमला एक भयावह त्रासदी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2025
मैं यहां के हालात को समझने और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयावह हमले की निंदा की है और पूरी तरह से देश का समर्थन किया है। मैंने घायल हुए एक व्यक्ति से मुलाक़ात की। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया… pic.twitter.com/wjqhsRjnx2