राजस्थान के चर्चित REET पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई मंगलवार को अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के खोहरा गांव में की गई। ED की टीम ने वहां रामकृपाल मीणा की 1.3 हेक्टेयर जमीन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कब्जे में लिया। यह ज़मीन DLC रेट के अनुसार करीब 1.23 करोड़ रुपये की है, जबकि बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक आंका जा रहा है।
गौरतलब है कि रामकृपाल मीणा इस समय जेल में बंद है, और उस पर REET पेपर लीक की साजिश रचने व उसे बेचने का आरोप है। इसी प्रकरण में ED ने करीब 7 महीने पहले भी रामकृपाल और दूसरे आरोपी प्रदीप पाराशर की 26.59 लाख रुपए मूल्य की चल-अचल संपत्ति कुर्क की थी।
ED की जांच में सामने आया कि पेपर लीक और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से जो पैसे कमाए गए, उसी काली कमाई से यह जमीन खरीदी गई थी। टीम ने कार्रवाई के दौरान ज़मीन पर कब्जा बोर्ड भी लगाया।
राजस्थान में 26 सितंबर 2021 को हुई REET परीक्षा के पेपर लीक मामले ने प्रदेश की परीक्षा प्रणाली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। इस मामले में कई उच्च अधिकारियों और माफियाओं की संलिप्तता उजागर हुई थी, जिसमें रामकृपाल मीणा मुख्य मास्टरमाइंड बताया गया।
ED द्वारा की जा रही यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अब परीक्षा माफिया भी एजेंसियों के रडार पर हैं।