Friday, 16 May 2025

मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में एयर होस्टेस से छेड़छाड़: CCTV फुटेज से खुलासा, टेक्नीशियन 4 मिनट तक करता रहा अमानवीय हरकत


मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में एयर होस्टेस से छेड़छाड़: CCTV फुटेज से खुलासा, टेक्नीशियन 4 मिनट तक करता रहा अमानवीय हरकत

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां ICU में भर्ती एक एयर होस्टेस के साथ अस्पताल के टेक्नीशियन ने गंभीर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले की पुष्टि CCTV फुटेज के आधार पर हुई है, जिसमें आरोपी टेक्नीशियन दीपक को पीड़िता के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ICU में मशीन जांच के बहाने 16 मिनट तक रहा, जबकि मशीन जांच का औसत समय 2 से 5 मिनट होता है। CCTV फुटेज के अनुसार, आरोपी ने 8 मिनट तक पीड़िता के बेड के पास समय बिताया और करीब 4 मिनट तक चादर के अंदर हाथ डालकर आपत्तिजनक हरकत की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वेस्टबैंड चेक करने का बहाना बनाकर यह घिनौनी हरकत की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी दीपक अस्पताल में नियमित रूप से ICU मशीनों की जांच का कार्य करता था। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ डिजिटल रेप और छेड़छाड़ की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

मेदांता अस्पताल प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जबकि गुरुग्राम पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच में जुटी है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Previous
Next

Related Posts