जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी चुनाव प्रक्रिया अब पटरी पर लौटती नजर आ रही है। भाजपा विधायक एवं RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने सभी जिला क्रिकेट संघों को लेटर जारी कर 30 अप्रैल तक मौजूदा पदाधिकारियों की सूची और अंतिम चुनाव की जानकारी मांगी है। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समाप्त होते ही RCA में चुनावी बिगुल बज सकता है।
एक साल से एडहॉक कमेटी RCA का संचालन कर रही है। खेल परिषद द्वारा हाल ही में पूर्व क्रिकेटरों की संचालन कमेटी भी गठित की गई है, जिससे एडहॉक कमेटी और परिषद के बीच टकराव की स्थिति बनी।IPL 2025 में RCA की पूर्ण उपेक्षा — ना पास जारी हुए, ना किसी जिला संघ को आमंत्रण मिला।
जयदीप बिहाणी के साइन किए गए पत्र में लिखा गया है:"RCA चुनाव की प्रक्रिया प्रस्तावित है। कृपया आपके जिले में हुए आखिरी चुनाव के दस्तावेज और वर्तमान पदाधिकारियों की सूची 30 अप्रैल तक भेजें।" इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि RCA में जून-जुलाई तक चुनाव कराए जा सकते हैं।
राजस्थान में RCA का नेतृत्व अब राजनीतिक परिवारों के युवाओं के बीच रस्साकशी में तब्दील हो चुका है:
कुछ युवा नेता BCCI में एंट्री की जुगत में भी सक्रिय। मोहित यादव और धनंजय सिंह जैसे चेहरे RCA में प्रभावशाली पदों के लिए लॉबिंग में लगे हुए हैं।खेल परिषद की क्रिकेट संचालन कमेटी बनाम एडहॉक कमेटी के टकराव के बीच चुनाव प्रक्रिया का आरंभ महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक संकेत देगा।
RCA चुनाव न केवल खेल प्रशासन की पारदर्शिता का विषय बन चुका है, बल्कि राजनीतिक शक्ति परीक्षण का भी केंद्र बनता दिख रहा है। आगामी महीने क्रिकेट और राजनीति दोनों के लिहाज से राजस्थान में रोमांचक रहने वाले हैं।