मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्यभर में कार्रवाई तेज कर दी गई है। माइन्स विभाग की टीमों ने 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच 339 कार्रवाई करते हुए 168 वाहन व मशीनरी जब्त की है और 24,950 टन से अधिक अवैध खनिज बरामद किए हैं।
इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों — उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा और भरतपुर — में छापेमारी की गई। भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के छपरा, घौलेट और नांगल गांवों में एक दर्जन से अधिक खानों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाए जाने पर 180 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
माइन्स विभाग के निदेशक दीपक तंवर ने बताया कि इन खानों में रवन्ना के दुरुपयोग, बिना रवन्ना के खनिजों की निकासी, तथा गैप एरिया में अवैध खनन जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं। विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर की गई जांच के आधार पर जुर्माने का आकलन किया और कुल मिलाकर 180 करोड़ रुपये की शास्ति निर्धारित की गई।
168 वाहन व मशीनरी जब्त
24,950 टन अवैध खनिज
43 एफआईआर दर्ज, 26 गिरफ्तारियां
1.97 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल कर जमा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले भी कई बैठकों में खनन माफियाओं पर सख्ती के निर्देश दे चुके हैं। हाल ही में 2 अप्रैल को खान विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया था कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
माइन्स विभाग की विशेष टीमें अब भी कई जिलों में सक्रिय हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।