Friday, 18 April 2025

जयपुर मेट्रो फेज-2 की DPR पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अहम बैठक, आमजन की सुगमता को प्राथमिकता देने के निर्देश


जयपुर मेट्रो फेज-2 की DPR पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अहम बैठक, आमजन की सुगमता को प्राथमिकता देने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर मेट्रो फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीतापुरा से अंबाबाड़ी तथा विद्याधर नगर तक प्रस्तावित मेट्रो रूट आमजन की सुगमता और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तय किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर एक ऐतिहासिक और तेजी से विकसित होता शहर है, जहां मेट्रो का विस्तार यातायात प्रबंधन और स्मार्ट सिटी विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जयपुरवासियों के लिए एक सुगम, सुरक्षित और अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन तंत्र खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के नजदीक बनाए जाएं, जिससे अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने परियोजना की लागत, वित्तीय मॉडल और व्यवहार्यता की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि संतुलित वित्तीय आकलन के साथ ही जनसुविधा को सर्वोपरि मानते हुए डीपीआर को अंतिम रूप दिया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री को जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC) और जयपुर विकास प्राधिकरण की टीमों ने रूट मैप, तकनीकी खाका और लागत अनुमान का प्रस्तुतीकरण दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, JMRC के CMD वैभव गालरिया, जेडीए आयुक्त आनंदी, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts