जयपुर। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है। राज्य के विभिन्न जिलों, यूनिट्स और बटालियनों में कांस्टेबल (सामान्य, चालक, बैण्ड और दूरसंचार ऑपरेटर/चालक) के कुल 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
एडीजी (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम के तहत यह भर्ती की जाएगी। बुधवार को इसके लिए दो अलग-अलग विज्ञप्तियाँ जारी की गई हैं। आवेदन ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र अथवा विभागीय वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in व recruitment2.rajasthan.gov.in पर किए जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 28 अप्रैल से 17 मई 2025
पदों की कुल संख्या: 9617
भर्ती पद: कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, दूरसंचार ऑपरेटर व चालक
त्रुटि सुधार का अवसर: आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 3 दिन तक
योग्यता, आरक्षण, आयु सीमा, पाठ्यक्रम व अन्य विवरण: विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध
एडीजी पाण्डेय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन करें, ताकि तकनीकी समस्या से बचा जा सके।