Friday, 18 April 2025

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: PWD के XEN हरिप्रसाद मीणा के पास आय से 200% अधिक संपत्ति उजागर


जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: PWD के XEN हरिप्रसाद मीणा के पास आय से 200% अधिक संपत्ति उजागर

जयपुर | एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) हरिप्रसाद मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर और दौसा जिले में 5 ठिकानों पर छापेमारी की। छानबीन में मीणा के पास करीब 200% आय से अधिक की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है।

ACB की टीम को मीणा के पास से दो ऑडी कार, एक स्कॉर्पियो, एक एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक मिली हैं, जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही वह लग्जरी विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहरने पर करीब 45 लाख रुपये खर्च कर चुका है।

● जयपुर में तीन महंगे फ्लैट

मीणा ने जयपुर के महल रोड स्थित यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन अपार्टमेंट्स में तीन फ्लैट खरीद रखे हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

● दौसा में फार्म हाउस और ज़मीनें

दौसा जिले के लालसोट तहसील स्थित गांव बगड़ी में उनका एक लग्जरी फार्म हाउस भी है। इसके साथ ही कई कृषि भूमि के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

● 19 बैंकों में अकाउंट, करोड़ों का लेन-देन

मीणा और उनके परिवार के 19 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें कई करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि कार और जमीनों की खरीद के लिए लिए गए लोन उन्होंने बहुत कम समय में चुका दिए।

● जिन स्थानों पर छापेमारी हुई:

  1. यूनिक एम्पोरिया, महल गांव रोड, जगतपुरा, जयपुर

  2. यूनिक न्यू टाउन, वीआईटी रोड, जगतपुरा, जयपुर

  3. फार्म हाउस, गांव बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा

  4. PWD कार्यालय, ब्लॉक दूदू, जिला जयपुर

  5. किराये का मकान, फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड, दूदू

ACB के एडिशनल एसपी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान अब तक मीणा के पास करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है, जो उसकी सरकारी नौकरी की आय से लगभग 200% अधिक है। फिलहाल आरोपी से उसके जगतपुरा स्थित आवास पर पूछताछ जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts