Thursday, 03 April 2025

पुष्कर में महिला से दुष्कर्म का मामला, शादी का झांसा देकर होटल में बनाया संबंध


पुष्कर में महिला से दुष्कर्म का मामला, शादी का झांसा देकर होटल में बनाया संबंध

अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र से एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीकर निवासी एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर होटल में फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर अश्लील फोटो व वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर दोबारा रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई पहचान
पुष्कर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से सीकर निवासी युवक से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो आरोपी ने शादी का वादा किया और पीड़िता को अजमेर बुलाया। पुष्कर आने पर एक होटल में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

दस्तावेजों पर हस्ताक्षर और फिर गायब
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी और उसके कुछ रिश्तेदारों ने उसे किसी ऑफिस में ले जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाया। इसके बाद युवक बिना बताए सीकर चला गया और संपर्क बंद कर दिया।

अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेलिंग
करीब एक महीने बाद आरोपी दोबारा लौटा और इस बार उसने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उसे धमकाया। ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने लगातार दो दिन तक पीड़िता से दुष्कर्म किया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पीड़िता की शिकायत पर पुष्कर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी युवक और उसके कथित सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts