Tuesday, 01 April 2025

30 मार्च को खाटूश्याम मंदिर में विशेष सेवा-पूजा, दर्शन शाम 5 बजे तक रहेंगे बंद


30 मार्च को खाटूश्याम मंदिर में विशेष सेवा-पूजा, दर्शन शाम 5 बजे तक रहेंगे बंद

सीकर, खाटूधाम।विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में 30 मार्च 2025 को सिंजारा पर्व के अवसर पर विशेष सेवा-पूजा एवं तिलक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के चलते मंदिर प्रशासन ने 29 मार्च रात 10 बजे से 30 मार्च शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रखने का निर्णय लिया है।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अवसर पर बाबा श्याम की अंतर्मुखी सेवा और आंतरिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे। इस दौरान भक्तजन मंदिर में प्रवेश कर दर्शन नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 30 मार्च शाम 5 बजे के बाद मंदिर के पट फिर से खोल दिए जाएंगे और आम श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं से अपील:मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे मंदिर बंद रहने की इस सूचना को ध्यान में रखें और दर्शन की योजना 30 मार्च शाम के बाद या अन्य दिन बनाएं। भीड़ से बचने और सेवा की गरिमा को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त:इस दौरान मंदिर परिसर और आस-पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। मंदिर के बाहर किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो, इसके लिए प्रशासन व पुलिस भी सक्रिय रहेगी।

गौरतलब है कि खाटूधाम का सिंजारा पर्व श्रद्धा और भक्ति का विशेष पर्व माना जाता है, जहां बाबा श्याम को विशेष श्रृंगार और तिलक चढ़ाया जाता है, जिसे सिर्फ मंदिर पुजारी और सेवादारों द्वारा ही किया जाता है।

भक्तों से निवेदन है कि वे नियमों का पालन करते हुए दर्शन की योजना को निर्धारित करें और किसी असुविधा से बचें।

    Previous
    Next

    Related Posts