राजस्थान के अलवर जिले से एक चौंकाने वाली लेकिन खुशी देने वाली खबर सामने आई है। यहां कठूमर क्षेत्र के जाड़ला गांव की रहने वाली महिला आशा शर्मा ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसका वजन पूरे 5 किलो है। आमतौर पर नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलो होता है, लेकिन इस बच्चे को देख डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं।
शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा के बाद आशा शर्मा को काला कुआं स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल लाया गया, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार भारद्वाज और उनकी टीम ने सुरक्षित डिलीवरी करवाई। जब नवजात का वजन किया गया, तो उसका वजन 5 किलो निकला। डॉ. भारद्वाज के अनुसार, इतना भारी बच्चा बहुत ही दुर्लभ होता है और ये उनके करियर का एक अनोखा केस है।
बच्चे के कंधे सामान्य से चौड़े हैं और वजन अधिक होने की वजह से उसे खास निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के बच्चों को अतिरिक्त पोषण और देखभाल की जरूरत होती है। मां का दूध पर्याप्त न होने पर अन्य पोषक तत्व भी देने होंगे।
जैसे ही यह खबर अस्पताल और इलाके में फैली, लोग नवजात को देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। ‘जंबो बेबी’ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इसे "चमत्कारिक बच्चा" बता रहे हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।
आशा शर्मा और उनका पूरा परिवार इस चमत्कारिक जन्म से बेहद खुश हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी इतना तंदुरुस्त और भारी बच्चा नहीं देखा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मां और बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं, लेकिन उनकी आगे की नियमित निगरानी की जाएगी।